दिव्यांग स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने मुंगेर जिला की टीम रवाना हुई———————————मुंगेर के दर्जनों दिव्यांग खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं- हरिमोहन सिंह

25 सदस्यीय पुरुष एवं महिला दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम रवाना हुई

बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा 24 दिसंबर 2023 को लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में आयोजित 23 वी बिहार राज्य स्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2023 में भाग लेने के लिए मुंगेर के दिव्यांग पुरुष एवं महिला खिलाड़ी मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम जमालपुर जक्शंन से मुजफ्फरपुर इंटरसिटी से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई।
हरिमोहन सिंह ने बताया कि इसमें अस्थि दिव्यांग, दृष्टि बाधित दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी सीनियर, जुनियर एवं सब जुनियर वर्ग में भाग लेंगे । ज्ञात हो कि इसी स्टेट चैंपियनशिप के आधार पर आगामी 9 से 13 जनवरी 2024 को पणजी (गोवा) में आयोजित होने वाले नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए पुरुष एवं महिला दिव्यांग खिलाड़ियों का विभिन्न श्रेणियों में चयन किया जाएगा।
ब्लाइंड कैटेगरी में सोनाली कुमारी , अभिजीत कुमार , अस्थि दिव्यांग श्रेणी में मिक्कू कुमार झा, रवि कुमार , मीरा कुमारी , मनिशिका राज , सिंटू कुमार , दिवाकर कुमार , रोहित कुमार , कुंती देवी , मनोहर कुमार, हिमांशु कुमार ,मानसिक दिव्यांग श्रेणी प्रियंका कुमारी , सौरभ कुमार , गौरव कुमार , गुंगा बहरा श्रेणी संध्या कुमारी आदि अन्य खिलाड़ी के साथ कोच जितेंद्र कुमार तांती तथा सहयोगी में प्रियतोस कुमार, सुरजी देवी , शीला देवी रवाना हुई। सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन , मुंगेर जिला खो- खो संघ , मुंगेर जिला लंगोरी संघ आदि के गणमान्य पदाधिकारीगण के साथ ही साथ जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगन ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks