अम्बिका भट्टाचार्य ने चौथी रैंक पाकर कानपुर का नाम किया रोशन

कानपुर,आज डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि स्कॉलर मिशन की छात्रा व आवास विकास-३ कल्याणपुर की रहने वाली अम्बिका भट्टाचार्य ने जींद हरियाणा में हुई चौथी खेलो इण्डिया वुमेन नेशनल रेंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट में सब-जूनियर कम्पाउण्ड ग्रुप में चौथी रैंक पाकर कानपुर का नाम रोशन किया।
अम्बिका भट्टाचार्य का चयन खेलो इण्डिया गेम्स में भी होने पर अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, उपाध्यक्ष अद्वितीय अवस्थी व यासीर इब्राहीम, संयुक्त सचिव सन्दीप पासवान,मौसमी साहू व अविनाश दीक्षित ,कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार,कोच फागु महतो, शैय्यद मोहम्मद अतहर,गोपी साहू,जमीर अहमद,धर्मेन्द्र अवस्थी आदि ने कहा कि कानपुर की बेटी ने बधाई देते हुए कहा कि अम्बिका भट्टाचार्य ने तीरंदाज़ी में नया कीर्तिमान स्थापित किया है शहर लौटने पर डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन अपनी होनहार बेटी का भव्य सम्मान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks