नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निर्माण कार्य समीक्षा

गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा निर्माण विभाग की बैठक की गई बैठक में मुख्य अभियंता अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता हुआ समस्त अवर अभियंता उपस्थित थे। बैठक विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्य गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन कल्याण मंडपम एमआरएफ सेंटर के चल रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके अंतर्गत एनसीएपी त्वरित आर्थिक विकास योजना CMNSY, जल निकासी योजना निगम निधि राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं भुगतान करने हेतु समस्त अभियंताओं को निर्देशित किया गया।
महानगर में जल भराव की दृष्टिगत नल एवं नालो के निर्माण एवं नालों पर स्लैब तथा नालो की साफ सफाई पर भी चर्चा की गई गोपालपुर व मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास होने वाले जल भराव पर निर्देश दिए गए किसी भी हाल में इन स्थानों पर जल भराव नहीं होनी चाहिए।जो भी नाले बना रहे हैं उन पर स्लैब रखवाए जाय एवं उन की पेंटिंग भी कराई जाए महानगर में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने हेतु समस्त अभियंता से वार्ता कर एकला बंदे पर बृहद वृक्षारोपण, खाली पार्क को सड़क के किनारे डिवाइड पर वृक्षारोपण का कार्य तेजी से कराया जाए इसके अलावा नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीनों पर भी गृहद स्तर पर विचारों पर कराई जाए वृक्षारोपण करने के उपरांत ट्रिगर्ड लगाया जाए व तारों से फेंसिंग कराई जाए।

Follow Us:

Join Us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks