त्रीविध पावन बुद्ध पूर्णिमा का पावन उत्सव दिनांक 12 मई 2025 को समय 3:00 से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहा, दीवानी कचहरी, गोरखपुर में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें दूर-दूर से उपासक उपासिकाओं ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चंद्रिका प्रसाद भारती जी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय बलवंत शाही जी, विशिष्ट अतिथि आदरणीय अनुज अस्थाना एडवोकेट जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम तथागत बुद्ध और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के समक्ष दीप प्रज्वलन करके श्रद्धा का सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बुद्धि सागर गौतम जी ने सभी को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय बलवंत शाही जी ने तथागत बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि तथागत बुद्ध ने ही लोगों को करुणा , प्रेम, शांति, सद्भाव और परोपकार का उपदेश दिया जिसके कारण पूरी दुनिया आज उन्हें विश्व गुरु के नाम से जानती व पूजती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय अनुज अस्थाना एडवोकेट जी ने तथागत बुद्ध जी के जन्म, उनके माता-पिता और स्थान और परिनिर्वाण स्थल के बारे में लोगों को अवगत कराया और कहा कि तथागत बुद्ध के दिए हुए धम्म से ही हमारे भारत में शांति और खुशहाली आ सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चंद्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट जी ने कहा कि आज हम सभी को तथागत बुद्ध के विचारों और संदेशों को घर-घर में पहुंचाने की आवश्यकता है जब हमारे महापुरुषों का संदेश घर-घर में पहुंचेगा तो उनकी दी हुई शिक्षाओं को लोग आत्मसात करेंगे फल स्वरुप हमारा भारत पूरी तरह से स्वत: बुद्धमय हो जाएगा। डॉ. बुद्धि सागर गौतम जी ने कहा कि आज बैसाखी पूर्णिमा के ही दिन तथागत बुद्ध जी का लुंबिनी में जन्म हुआ, बोधगया में बुद्धत्व की प्राप्ति हुई तथा कुशीनगर में उनका महानिर्वाण हुआ इसलिए इस पर्व को त्रिविध पावन बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। बुद्ध का ही धम्म वास्तव में सच्चा धम्म है, लोक कल्याणकारी है। राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार आदरणीय रामानुज राव एडवोकेट जी ने कहा कि हमें हर घर में तथागत बुद्ध और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाएं/विचार स्थापित करने की आवश्यकता है। जब हमारे महापुरुष हमारे घर में रहेंगे तो हम लोग उनके दिए हुए संदेशों से भलीभांति परिचित होते रहेंगे और आत्मसात करने के लिए प्रेरित भी होंगे। बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के जनपद गोरखपुर के जिला अध्यक्ष आदरणीय पुरुषोत्तम बौद्ध जी, जिला महासचिव सूर्या विश्वास जी, उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी आदरणीय आशीष कुमार भारती जी, आ. दिनेश कुमार जी, आ. अखिलेश कुमार, आ. श्याम मिलन एडवोकेट, आ. संतोष कुमार सिंह एडवोकेट, आ. दीपचंद एडवोकेट, आ. सुनील कुमार साहनी एडवोकेट, आ. अरविंद कुमार यादव एडवोकेट, एस. के. कप्तान एडवोकेट, आ. मुकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बुद्धि सागर गौतम जी ने किया
[pms-register]
Follow Us:
- https://youtube.com/@raptinews111?si=bRTYgqefG6ZF2OiK
- https://youtube.com/@raptinews9881?si=pspVseyTxNxysQmc
- https://www.facebook.com/profile.php?id=100073547180505&mibextid=ZbWKwL
Join Us: