राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा की कोर कमेटी की बैठक सहभोज पर संपन्न:-

दिनांक-14 सितंबर 2025 को समय-1 बजे:00 बजे शाम को स्थान -केंद्रीय कार्यालय संध्या बिहार मत्स्येंद्र नगर नौसड गोरखपुर मे राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा कोर कमेटी की सहभोज पर बैठक चंद्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन डॉ.विधि सागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव संगठन राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने की। निम्न प्रस्ताव पारित किया गया-

1.बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 सितंबर 2025 को समय 11:00 बजे से राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा का कैडर कैंप का स्थान सिविल कोर्ट गोरखपुर में करने का प्रस्ताव पारित किया गया। आयोजक के रूप में आ. रामानुज राव एडवोकेट राष्ट्रीय विधि सलाहकार एवं आ.ओमकार धारिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. बुद्धि सागर गौतम को समस्त जिम्मेदारी दी गई। समस्त जिले प्रदेश और केंद्रीय कमेटी के सम्मानित पदाधिकारी साथियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सत प्रतिशत अनिवार्य की गई है।

2.राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति पिछड़ी जाति मेधावी खोज परीक्षा -2025 को सफल बनाने के लिए सभी साथियों को जिम्मेदारी दी गई

  1. धम्म यात्रा श्रावस्ती के लिए प्रस्ताव पारित किया गया जिसकी तैयारी राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
  2. सदस्यता अभियान के संदर्भ में प्रस्ताव पारित किया गया कि जो साथी एक वर्ष पूर्व में सदस्यता रसीद ले गए हैं कृपया केंद्रीय कार्यालय को अवश्य रूप से जमा करें। और सदस्यता अभियान को तेज करें और ₹1000/- डोनेशन देकर आजीवन सदस्य बने।
  3. सांगठनिक रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चाएं की गई अन्य प्रदेशों में तत्काल कमेटियों का गठन एवं समस्त शेष जिलों में कमेटियों के गठन पर केंद्रीय पदाधिकारी और प्रदेश के पदाधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई। गोरखपुर मंडल का संरक्षक राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा का आ. विनय कुमार राही एवं मंडल प्रभारी आ.पुरुषोत्तम कुमार बौद्ध गोरखपुर के जिला अध्यक्ष डॉ.दीपक प्रिय जी को सर्वसम्मत से चुना गया और राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा का संविधान तथा नियम एवं उप नियम भेट में दी गई।
    बैठक में रामानुज राव एडवोकेट राष्ट्रीय विधि सलाहकार डॉ बुद्धि सागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव पुरुषोत्तम कुमार बौद्ध ओमकार धारिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक प्रिय विजय कुमार विनय कुमार रही विश्वनाथ गुप्ता राम केवल पासवान रामबचन पासवान शिवम कुमार कमलेश कुमार सूरज कुमार चंद्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार देवनाथ बौद्ध अखिलेश कुमार अनंत कुमार अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks