Please Enter Your Email ID
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुंगेर जिले के जमालपुर दौलतपुर रेलवे कॉलोनी गेट के दुर्गा मंदिर परिसर में बंगाली रीति रिवाज से लक्ष्मी पूजा महोत्सव मनाई गई। लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया सजाया गया था। पुजारी आशीष गांगुली ने बंगाली पद्धति से पूजा अर्चना करवाया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष लटोरी मंडल,सचिव राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन के चौथे दिन बाद लक्ष्मी पूजा धूमधाम से बंगाली रीति रिवाज से मनाया जाता है। पूजा में माता लक्ष्मी जी का वैदिक मंत्र कर के साथ पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद का वितरण होता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है जिसे दौलतपुर कॉलोनी गेट की दुर्गा माता प्रतिमा समिति निर्वाह करती आ रही है। लक्ष्मी पूजा में आसपास कई बस्तियों के धर्म प्रेमी मंदिर परिसर में उपस्थित होकर माता का गुणगान करते हुए प्रसाद ग्रहण किया एवं इस बार महा प्रसाद भोग में भंडारा में सभी लोगों ने भाग लिया। वहीं दूसरे दिन राजेश रमण राजू जी के नेतृत्व में श्रद्धा एवं आस्था के साथ माता लक्ष्मी के प्रतिमा का विसर्जन सादगी पूर्ण तरीके से किया गया।मौके पर कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सुनील कुमार राय, मनोज मंडल, सामाजिक संतोष कुमार उर्फ तीतु सिंह,सनी पासवान, सिकंदर, गणेश यादव, दीपू, रामनाथ, राहुल, लालचंद शर्मा,आलोक,मृत्युंजय सहित कई मौजूद थे।