‘बाल दिवस’ के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में सम्मानित हुई छात्रा प्रांजलि राज

मुंगेर की बाल कलाकार के रूप में “राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता” – 2023 में हुई पुरस्कृत

मुंगेर जिला को किया गौरवान्वित किया

डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। उर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत आयोजित “राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2023″में प्रांजलि राज को अपने स्कूल नोट्रेडम अकादमी मुंगेर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रोत्साहन पुरस्कार (अमेरिकन टूरिस्टर का स्कूल बैग, 5000 की चेक राशि, प्रमाण- पत्र) से बाल दिवस पर पुरस्कृत किया गया l इस कला और ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के लगभग 1oo प्रतिभागियों को शोर्ट लिस्ट कर चुना गया था l जिसमें हंसपुरी घराना की बाल कलाकार सह छात्रा प्रांजलि राज द्वारा भेजे गए चित्र को चयनित कर राज्य के लिए चुना गया l प्रांजलि ने बाल दिवस के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राज्य स्तर प्रतियोगिता में शामिल होकर कलात्मक संवेदना को उकेर अपनी चित्रकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l बतातें चले कि नोट्रेडम अकादमी मुंगेर का प्रतिनिधित्व करते हुए एकमात्र छात्रा प्रांजलि राज बीते वर्ष – 2021 में तृतीय स्थान विजेता रह चुकी है l पुनः इस वर्ष – 2023 में भी एकमात्र प्रतिभागी के रूप में शामिल होकर पटना के ज्ञान भवन के मंच पर सम्मानित हो मुंगेर जिला को गौरवान्वित किया है l
छात्रा प्रांजलि राज की इस सफलता पर प्राचार्या सिस्टर सोनिया, कला शिक्षक सुजीत कुमार सिंह, वर्ग शिक्षिका मिस सत्यम सहित हंसपुरी घराना के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks