जमालपुर व संग्रामपुर के दूरस्थ क्षेत्रों में आईटीसी के सौजन्य से मिलेगी बेहतर स्वस्थ्य सुविधा

Please Enter Your Email ID

डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम में जिला अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने रविवार को आईटीसी की स्वस्थ्य किरण सेवा की मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य जिला स्वस्थ्य विभाग के समन्वय से जमालपुर और संग्रामपुर के दूरस्थ क्षेत्रों, सहित दलित तथा महादलित समुदायों में सामान्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजित कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार , एडीएम संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर पी.ऍम सहाय, प्रखंड विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर, आईटीसी के शाखा प्रंबधक वैभव गुप्ता, प्रबंधक ग्रामीण स्वस्थ्य रवि बंसल एवं अधिकारी मौजूद थे ।
गौरतलब है की सितम्बर 2022 आईटीसी की स्वस्थ्य किरण सेवा की चार मोबाइल मेडिकल यूनिट पहले से ही मुंगेर जिला के खडगपुर ,धरहरा ,मुंगेर सदर ,और बरियारपुर ब्लॉक में अपनी सेवाएं निरंतर दे रही है।अब तक इन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 60000 से भी अधिक चिकित्सा परामर्श प्रदान की गयी है जिसमे लगभग 60 प्रतिशत से भी अधिक महिला लाभार्थी है।
ये मोबाइल मेडिकल यूनिट पूर्णतया हाईटेक होती है जिसमे एक योग्य एमबीबीस डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट ,एक नर्सिंग स्टाफ और एक सामुदयिक उत्प्रेरक हमेशा मौजूद रहता है । ये मोबाइल मेडिकल यूनिट सुबह 9 बजे से पांच बज तक रोज़ किसी न किसी किसी न किसी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की जांच करती है।
आईटीसी की स्वस्थ्य किरण सेवा का मकसद पिछड़े क्षेत्रों में जहां स्वस्थ्य सेवाओं का पहुंचना कठिन होता है, वहां जा कर मरीजों को सेवाएं देना है साथ ही मर्ज के अनुसार जांच कर मरीजों को विभिन बीमारियों के लिए निःशुल्क दवाऐं उपलब्ध करवाना है, इसकी मेडिकल टीम द्वारा मरीजों की जनरल ओपीडी, गर्भवतियों एवं शिशुओं की स्वस्थ्य जांच , संचारी रोग एवं गैर संचारी रोगो के मरीजों का समुचित परामर्श एवं इलाज निशुल्क किया जाता है। जबकि गंभीर मरीजों की जिला अस्पताल रेफेर किया जाता है।
आईटीसी की स्वस्थ्य किरण सेवा की सफलता तथा इसे लोगो में मिल रही उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप आईटीसी इन मोबाइल मेडिकल यूनिट की संख्या को चार से बढ़ा कर छः करने जा रही है, ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों को इस सविधा का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× How can I help you?