Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
उपनिवेशवादी शिक्षा नीति से अलग एक राष्ट्रवादी शिक्षा नीति है-राज्यपाल – Rapti News Channel

उपनिवेशवादी शिक्षा नीति से अलग एक राष्ट्रवादी शिक्षा नीति है-राज्यपाल

मुंगेर विश्वविद्यालय की बैठक राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई

डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आलेंकर एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने जहां मुंगेर विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक भाग लेने के साथ मुंगेर योग विश्वविद्यालय की दौरा करते स्वामी निरंजनानंद सरस्वती से मुलाकात की। मुंगेर विश्वविद्यालय के छठवीं अधिषद की बैठक आरडी एंड डीजे कॉलेज के सभागार में राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आलेंकर की अध्यक्षता में हुई। विश्वविद्यालय की अब तक की पहली अकादमिक अधिषद को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पहली बार एक समाजउपयोगी शिक्षा नीति को लागू किया गया। इसमे समाज के सभी प्रबुद्धजनों जिसमें सीनेट के सभी सदस्य भी शामिल है की सहभागिता विशेष रूप से अपेक्षित है। श्री आलेंकर ने कहा कि यह शिक्षा नीति उपनिवेशवादी शिक्षा नीति से अलग एक राष्ट्रवादी शिक्षा नीति है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बोलते हुए मुख्य वक्ता प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति मुख्यतः माता, मातृभूमि एवं मातृभाषा को संवर्द्धित करने की एक विस्तृत नीति है। मुंगेर विश्व विधालय के कुलपति प्रो श्यामा राय ने सीमित संसाधनों में विश्वविद्यालय में विभिन्न उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए भविष्य की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी माह में दीक्षान्त समारोह के आयोजन की योजना के बारे में बताते हुए विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, फूड एंड न्यूट्रीशन एवं एग्रीकल्चर एंड वेस्ट मैनेजमेंट के कोर्स प्रारंभ करने की योजना की जानकारी दी। विशेष अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय में तीन अध्ययन पीठो क्रमशः डॉ श्री कृष्ण सिन्हा अध्ययन पीठ, जननायक कर्पूरी ठाकुर अध्ययन पीठ एवं रामधारी सिंह दिनकर अध्ययन पीठ के स्थापना की योजना को भी साझा किया। अधिषद की कार्यवाही का संचालन कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में अधिषद की विगत बैठक , विधेत परिषद की कार्यो सर्वसम्मत से अनुमोदित कर दिया। कार्यक्रम में मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव कुमार, तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार, जमालपुर के कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *