Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। – Rapti News Channel

इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

भारत वर्ष को अहिंसा के सिद्धांत पर स्वतंत्र कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वतन्त्र भारत को आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए “जय जवान ,जय किसान “का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीः जी को उनके के जयंती पर इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनिज़ेशन गोरखपुर इकाई द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद, श्रद्धा सुमन किए अर्पित ।
महानगर अध्यक्ष अनिल जैसवाल के नैतृत्व में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी एवं महासचिव शहाब हुसैन एवं विशिष्ट अतिथि सुधा मोदी,डॉ सत्या पाण्डेय की उपस्थिति में इनका माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मोहनदास करमचंद गांधी, एक ऐसा नाम जो दुनियाभर में अपने दृढ़ निश्चय, सत्य के लिए अटल-अडिग और अंहिसा के रास्ते पर चलकर विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है. उनके जीवन में कई ऊतार-चढ़ाव आए, स्कूल में औसत विद्यार्थी होने के बावजूद उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को घूटने टेकने पर मजूबर कर दिया था. वह असाधारण बुद्धि और सिद्धांतों वाले व्यक्ति थे. महात्मा गांधी का जीवन और शिक्षाएं सभी उम्र के लोगों, विशेषकर स्कूली छात्रों को प्रेरित करती रहती हैं. भारत में हर साल 02 अक्टूबर को उनके जन्मदिवस को गांधी जयंती के तौर पर मनाया जाता है. आज उनकी 154वीं जयंती है. राष्ट्रीय महासचिव शहाब हुसैन ने अपने संबोधन में बताया कि महत्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी कि जयंती के मौके पर हम जानते हैं उनकी बातें, जिन्हें सफलता पाने के लिए छात्रों को अपने जीवन में उतार लेना चाहिए. मोहनदास करमचन्द गांधी (जन्म: 2 अक्टूबर 1869 – निधन: 30 जनवरी 1948) जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है[39], भारत एवं भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम दिलाकर पूरे विश्व में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें संसार में साधारण जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द है।इंडियन ह्यूमन राइट्स के प्रवक्ता विजय श्रीवास्तव ने ग़ांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।अंत में महानगर अध्यक्ष अनिल जैसवाल ने उपस्थित रास्ट्रीय अध्यक्ष ,मोहम्मद रजी , महासचिव मोहम्मद साहब हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता विजय श्रीवास्तव , महानगर उपाध्यक्ष डॉ रशीद महानगर उपाध्यक्ष राजू शर्मा, महानगर अमरनाथ जयसवाल ,उपाध्यक्ष मेहदी हसन ,बदरुल हक, गौतम लाल श्रीवास्तव ,इमरान अंसारी, एडवोकेट अशोक कुमार मिश्रा, एडवोकेट केसरी नाथ जायसवाल ,पूर्व मेयर श्रीमती सत्या पांडे, श्रीमती सुधा मोदी, तनवीर आलम, फैसल हुसैन,एडवोकेट हरीश मिश्रा आदि का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *