Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को मजहर अली शाह अवार्ड से 8 अक्टूबर को इस्लामिया कालेज में नवाजा जाएगा। – Rapti News Channel

जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को मजहर अली शाह अवार्ड से 8 अक्टूबर को इस्लामिया कालेज में नवाजा जाएगा।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी की एक बैठक मोहल्ला जाफरा बाजार में कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया बैठक की शुरुआत हाफिज मौलाना तामीर अहमद अजीजी के तिलावते कलामे पाक से हुआ
बैठक में जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को सैयद मजहर अली शाह अवार्ड से नवाजने को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में समबोधित करते हुए कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने सबकी सहमति पर यह निर्णय लिया कि 8 अक्टूबर को शहर के सभी जुलूल ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को मजहर अली शाह आवार्ड से इस वर्ष भी नवाजा जाये क्योंकि 28 सितम्बर को मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बड़े अदबो एहतराम के साथ मुतवल्लियों की सरपरस्ती में जुलूस समय से निकाला गया
जिला प्रशासन ने जो गाइड लाइन तय किया था मुतवाल्लियो ने पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग किया तथा जिला प्रशासन ने भी मुतवाल्लियो का भी सहयोग किया जिसके कारण अमनो अमान का माहौल बना रहा
इसके लिए हम जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन का भी इस बैठक के माध्यम से उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें मुबारकबाद देते हैं
तथा गणेश विसर्जन के आयोजकों को भी धन्यवाद देते हैं
महासचिव हाजी सोहराब खान उपाध्यक्ष सैयद वसीम इकबाल ने सभी मुतवाल्लियो से यह अपील किया है कि 8 अक्टूबर को 2:00 बजे मियां साहब इस्लामिया इण्टर कॉलेज में पहुंचे तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) जनाब चौधरी कैफुल वारा साहब होंगे विशिष्ठ अतिथि डॉ० मंजर कमाल पूर्वांचल के मशहूर न्यूरो सर्जन व जनाब महबूब सईद हारिश प्रबन्धक इस्लामिया इण्टर कॉलेज होंगे
बैठक में मुख्य लडुन खान हामिद अंसारी शकील शाही मोहम्मद वसीम गुलाम अली खान सैयद अनस महफूज आलम शमीम अहमद नौशाद अहमद अंसारी आफताब अहमद कैश अख्तर आदि लोग शामिल हुए।

One thought on “जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्लियों को मजहर अली शाह अवार्ड से 8 अक्टूबर को इस्लामिया कालेज में नवाजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *