राजन यादव अर्थी बाबा (भन्ते) दूसरे चरण में जन्तर मंतर पर धरने पर बैठे ।
15 मुद्दों में फर्स्ट मुद्दा मोबाईल में मुफ्त लाइफ टाइम इनकमिंग को पुनः चालु और नेट रिचार्ज के रेट कम किया जाय ।
अधिवक्ता सुरक्षा बिल पास हो। जितने सरकारी जमीनों पर मंदिर बने है उनके बगल में बुद्ध विहार बनाया जाय। विधानसभा लोकसभा में ओबीसी का आरक्षण लागू हो । प्रधान-पार्षद को भी MP-MLA की तरह वेतन पेंशन दिया जाय।महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ्त में दिया जाय।
आउट सोर्सिंग भर्ती बन्द परमानेंट भर्ती किया जाय ।
अर्थी बाबा ने कहा कि यदि मांग एक हफ्ते में पूरा नही हुआ फिर तीसरे राउंड में जन्तर मंतर पर धरना देंगे ।और अगला दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ 70 सीटों पर नमो बुद्धाय पार्टी से अर्थी बाबा कैंडिडेट खड़ा करेंगे ।
राजन यादव अर्थी बाबा (भन्ते) जनता की मुद्दे के लिए संघर्ष
