पुलिस कर्मियों के सम्मान में विशेष सम्मान समारोह आयोजित
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर । मुंगेर पुलिस लाइन में बीती रात वहां रह रहे पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए विशेष सह भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी मुख्य रूप से उपस्थित थे और स्वयं सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भोजन परोस कर जहां उन्हें अपना स्नेह दिया वहीं उनकी खूब हौसलाफजई की।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस लाइन में रह रहे सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी जिला एवं पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग हैं। कोई भी कार्यक्रम हो, दुर्गा पजा, विसर्जन शोभा यात्रा अथवा विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर उनके द्वारा किए जाने वाले कर्तव्यों का निर्वहन अत्यंत ही काबिले तारीफ़ होती है। इस दौरान वे अपने परिजनों और अपनों को छोड़ कर सर्व प्रथम आम जन की सुरक्षा एवं सेवा में अपना सर्वस्व समर्पण कर देते हैं। इस तरह के छोटे से आयोजन से जहां इन जवानों को अपने परिजनों से दूर एक अपनेपन का अहसास होता है वहीं हमलोग भी इन्हें स्नेह के साथ इनका उत्साहवर्धन करते हैं ताकि ये अपने कर्तव्यों के प्रति और वफादार और कर्तव्यनिष्ठ बनें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये विभिन्न जिलों और राज्यों से अपने घर परिवार को छोड़ कर अपनी सेवा देने आते हैं ताकि यहां की आम जनता सुरक्षित माहौल में हर पर्व त्योहार का आनंद ले सके और सुरक्षित रहे।