2 नवम्बर,गोरखपुर। दिशा छात्र संगठन की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के ख़िलाफ़ और जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम संशोधित कराने के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय मेन गेट पर विरोध-प्रदर्शन कर परीक्षा-नियन्त्रक को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
दिशा छात्र संगठन की अंजली ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट आ चुका है। बहुत से छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में किसी विषय में नम्बर ही नहीं चढ़ा है तो किसी में इंटरनल नम्बर नहीं मिला है, किसी का बेसिक विषय ही बदल गया है। इसी तरह की और भी तमाम दिक्कतें हैं।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही व छात्रों के प्रति असंवेदनशीलता और गड़बड़ कार्यप्रणाली इस हद तक है कि परीक्षा- परिणाम समय पर घोषित नहीं किया जाता। यहां तक जिन छात्रों का अन्तिम वर्ष था,जिन्हें रिजल्ट के आधार पर ही आगे की पढ़ाई जारी करनी थी,उनका भी रिजल्ट बहुत देरी से घोषित किया गया। अभी भी बैक पेपर व कई सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं घोषित हुआ है। और जिनका रिजल्ट आ गया है उनमें तमाम तरह की दिक्कतें सामने आयी हैं।इसी तरह ऑनलाइन पोर्टल की समस्या लगातार बनी हुई है। यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
दिशा छात्र संगठन मांग करता है कि रिजल्ट जल्द से जल्द संशोधित किया जाये,शेष रिजल्ट घोषित किया जाये और ऑनलाइन पोर्टल की समस्या दुरुस्त किया जाये।
विरोध-प्रदर्शन में राजू,अदिती,दीपक,धनन्जय, भरत,राजकुमार, शेषनाथ,चन्दा, मनीष, अरविन्द आदि शामिल हुये।