बिजली की करेंट से किसान की मौत
डॉ शशि कांत सुमनमुंगेर। मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर खुशहालपुर बहियार मे सोमवार की देर शाम फसल देखने गए एक किसान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। मृतक मोहनपुर गांव निवासी स्व कारू यादव का 67 वर्षीय पुत्र शिवजी यादव बताया जाता है । बताया जाता है कि सोमवार की शाम मृतक घर से तीन सौ गज दूर खुशहालपुर बहियार फसल देखने अपने खेत गया हुआ…