समृद्धि जन कल्याण सेवा समिति ने जिला चिकित्सालय में फल व भोजन किया वितरण

गोरखपुर। समृद्धि जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में समिति की अध्यक्ष किरन नीतेश शुक्ल एवं नीतेश कुमार शुक्ल ने स्व० राम लखन शुक्ल एवं स्व०नरोत्तम शुक्ल के पुण्य तिथि पर जिला चिकित्सालय,गोरखपुर में भर्ती मरीजों के बीच फलाहार एवं दिव्य भोजन प्रसाद वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम में पूर्व डी टी ओ एव डी एल ओ डॉ गणेश यादव,डॉ वि के सुमन,डॉ रहमत अली एच आई सी डॉ संजय कुमार,डॉ राकेश सिंह सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट व अध्यक्ष पी पी डब्ल्यू ए एवं कवयत्री व समाज सेविका डॉ सरिता सिंह के सहयोग और उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष किरन नीतेश शुक्ल ने कहा कि पितृ पक्ष के अष्ठमी तिथि को जिला अस्पताल के सभी वार्डो में फलाहार का वितरण किया गया। जो भी श्रद्धेय पितृ जन है उनकी आत्मा को शांति मिले। और सेवा भाव से हम जन जन के बीच फलाहार तथा दिव्य भोजन प्रसाद वितरण किये। सभी के स्वस्थ एवं निरोगता हेतु प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थापक एवं संचालन डॉ दीना नाथ सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ सरिता सिंह, डॉ राकेश सिंह,जगदीश प्रसाद पाण्डेय, तेजस्वी शुक्ल,दिव्यांशु गोस्वामी,कमलेश कुमार,दिवाकर प्रसाद,राज कौशिक सहित कई जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks