Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
फाइलेरिया जांच के लिए जिलेभर में कराए गए नाइट ब्लड सर्वे- कुल 6055 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल – Rapti News Channel

फाइलेरिया जांच के लिए जिलेभर में कराए गए नाइट ब्लड सर्वे- कुल 6055 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल

  • 18 से 29 दिसंबर के दौरान मुंगेर शहरी क्षेत्र सहित जिला के सभी नौ प्रखंड में कराया गया एनबीएस
  • बरियारपुर प्रखंड में दोनों साइट मिलाकर सर्वाधिक कुल 612 लोगों का लिया गया सैंपल

डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। फाइलेरिया जांच के लिए जिलाभर में कराए गए नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम में कुल 6055 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। इस आशय की जानकारी शनिवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 18 से 29 दिसंबर के दौरान मुंगेर शहरी क्षेत्र सहित जिला के सभी नौ प्रखंड के रैंडम और सेंटिनल साइट पर आयोजित नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम में जिलाभर के लिए  निर्धारित 6000 से अधिक कुल 6055 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है। अभी लिए गए सभी ब्लड सैंपल की जांच की जा रही है। आगामी 5 जनवरी तक सभी प्रखंड से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उस प्रखंड के माइक्रो फाइलेरिया रेट का पता चल जाएगा। इसके बाद जिस- जिस प्रखंड का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1% या उससे ज्यादा होगा वहां के सभी लोगों को आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) राउंड के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से फाइलेरिया की दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन कराया जाएगा। इस दौरान 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलाई जाएगी।

जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार पंकज कुमार प्रणव ने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में रैंडम और सेंटिनल दोनों साइट मिलाकर सर्वाधिक कुल 612 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि तारापुर, हवेली खड़गपुर और धरहरा प्रखंड में दोनों साइट मिलाकर कुल 611 लोगों, संग्रामपुर प्रखंड दोनों साइट मिलाकर 610 लोगों, असरगंज, जमालपुर, मुंगेर शहरी, मुंगेर शहरी क्षेत्र और टेटिया बंबर प्रखंड में दोनों साइट मिलाकर 600 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम के दौरान पिरामल स्वास्थ्य के अनुमंडल समन्वयक अमरेश कुमार का लगातार सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के प्रति समुदाय को जागरूक करने में पीसीआई के जिला प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *