Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
समय पर विधालय पहुंचे और हाई क्वालिटी की शिक्षा-के के पाठक – Rapti News Channel

समय पर विधालय पहुंचे और हाई क्वालिटी की शिक्षा-के के पाठक

सात दिसंबर से पहले खाते में आ जाएगी शिक्षकों की सैलरी

पैसों की कमी कभी आड़े नहीं आएगी

डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। शुक्रवार को भागलपुर और बांका में निरीक्षण के बाद देर शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अचानक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुंगेर पहुंचे। यहां नव नियुक्त शिक्षकों ने के के पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान के के पाठक ने शिक्षकों से बात करते हुए उन्हें कहा कि स्कूलों में दसवीं कक्षा के बाद हर हाल में ड्राप आउट रोकना है।

सात दिसंबर से पहले खाते में आ जाएगी शिक्षकों की सैलरी

कोई भी जब नौकरी शुरू करता है तो उसके मन में पहला सवाल यही होता है कि सैलरी कब मिलेगी। अगर मिलेगी तो समय पर या नहीं? के के पाठक ने मुंगेर में बीपीएससी पास नवनियुक्त शिक्षकों के मन में घुमड़ रहे इस सवाल का जवाब भी दे दिया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को समय पर वेतन मिल जाएगी। के के पाठक ने कहा कि 7 दिसंबर से पहले नए टीचरों के खाते में उनका वेतन क्रेडिट हो जाएगा।

अपना हौसला एकदम बुलंद रखें शिक्षक

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने इस दौरान नए टीचरों की जमकर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों को हर दिन छह कक्षाएं लेना अनिवार्य है। आप हौसला बुलंद रखकर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं। छह माह या वर्ष में एक बार सभी शिक्षकों का रिफ्रेशर कोर्स होगा। शिक्षा व्यवस्था ठीक रही तो गांवों में भी परिवर्तन दिखेगा। आप सभी की पोस्टिंग गांव में हुई है। गांव में विद्यालय के पास ही सभी अपना आवास रखें और पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ाएं।

पैसों की कमी कभी आड़े नहीं आएगी

के के पाठक जैसे ही सेंटर पर पहुंचे, उनपर नए टीचरों ने फूलों की बारिश की और तिलक लगाया। मुंगेर डीएम अवनीश कुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद जब वो शिक्षकों के बीच हॉल में पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा। के के पाठक ने आखिर में कहा कि आप लोगों की पोस्टिंग गांव मे हुई है। गांव के लोग आप लोगों का इंतजार कर रहे हैं, यह सोचकर कि बीपीएससी के नियुक्त शिक्षक हमारे गांव में आएंगे। इससे हमारे बच्चों को हाई क्वालिटी की शिक्षा मिलेगी। किसी ने एक बात की हवा उड़ा दी है कि एक लाख शिक्षक की बहाली कर तो दी गई है लेकिन इसके लिए पैसे कहां से आएंगे। लेकिन आप इसकी बिल्कुल चिंता न करें। आपकी सैलरी से लेकर शिक्षा विभाग की बेहतरी के लिए सरकार पैसों की कमी नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *