Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
गोकुलधाम वृद्ध आश्रम में दीपावली उत्सव—अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल – Rapti News Channel

गोकुलधाम वृद्ध आश्रम में दीपावली उत्सव—अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल

गोरखपुर
एक नयी आशा के तत्वाधान में गोकुलधाम वृद्ध आश्रम में दीपावली उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल द्वारा ओम चांटिंग व गुरु वंदना कर की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री मानस पारीक IPS क्षेत्राधिकारी कैंट ने सभी वृद्धजनो को दिपावली एवं छट की बधाई देते हुए कहा की आप सबके बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । संस्था की तरफ से सभी महिलाओ को उनके उपयोग साड़ी, इनर, मच्छरदानी एवं मौजे दिए गए पुरुषों को ट्रैकसूट, मच्छरदानी एवं मौजे सहित फल मिष्ठान आदि का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनो ने फिल्मी गाने एवं भजन गाकर एक दूसरे का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के उपरांत संस्था के सदस्यों ने वृद्धजनो के साथ दीप प्रज्वलन कर दिपावली उत्सव मनाया। संस्था के संस्थापक आशीष छापड़िया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया वही कार्यक्रम संयोजक संजय सुरेका, पवन चौधरी एवं मेनका मिश्रा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अन्त में सचिव डॉ निशी अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में आशीष छापड़िया, अरविंद अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, डॉ निशी अग्रवाल, संजय सुरेका, पवन चौधरी, मेनका मिश्रा, मनोज बंका, शिवम बथवाल, अनुराग अग्रवाल, सुजीत ग्रोवर, रिचा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, आभा भगत, रमेश दुबे, राजेन्द्र अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, बबीता कारीवाल, रेणु वालानी, उमा गोयल, राधा सिंघानिया, ऋतु जालान एवं पूजा ग्रोवर का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *