गोरखपुर थाना बेलघाट की रहने वाली दलित परिवार की रीमा ने अराजी संख्या 324 में हरिजन आबादी के नाम से दर्ज है प्रार्थनी की पुस्तैनी मकान नांद खुंटा छप्पर कटरैन नल को उजाडकर दबंगों द्वारा फेंक दिया गया दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा कर जान से मारने की दी जा रही है पीड़िता ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बार-बार थाने पर शिकायत करने के बाद भी तीन बार मुकदमा दर्ज होने के बाद दबंगों की दबंगई रुक नहीं रही इसके बावजूद उनका मनोबल बढ़ा हुआ है स्थानिक प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे हम लोगों में दबंग के प्रति भय व्याप्त है मैं और मेरी मां 3 दिन से अपने घर से बाहर शरण लिए हुए है जिला प्रशासन से स्थानीय थाने से अनुरोध है कि दोषियों पर कार्रवाई करते हुए हमें न्याय दिलाने में हमारी मदद करें
तीन बार एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार
