गोरखपुर–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 542/2024 धारा 103(1),238(a) भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त दीनानाथ को गिरफ्तार किया गया । विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 217, 248 भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण-दिनांक 12.11.2024 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति का शव नालें में पड़ा मिला जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । विवचेना के क्रम में मृतक के पिता अभियुक्त उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया है
[pms-register]
Follow Us:
- https://youtube.com/@raptinews9881?si=pspVseyTxNxysQmc
- https://www.facebook.com/profile.php?id=100073547180505&mibextid=ZbWKwL
Join Us: