इंजिनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है फातिमा ज़हरा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर निवासी मोहम्मद इरफानुल्लाह खान की पुत्री फातिमा ज़हरा ने आईसीएसई दसवीं विज्ञान वर्ग की बोर्ड परीक्षा में 94.4% अंक पाकर स्कूल टाॅप किया और माता-पिता एवं स्कूल का मान बढ़ाया है बचपन से ही पढ़ने लिखने में प्रतिभावान फातिमा ज़हरा ने अपनी बेसिक शिक्षा सिविल लाइन स्थित कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज से की। फातिमा ज़हरा को खेलने, अच्छा खाने और पढ़ाई का शौक है। आज आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया तो छात्र व छात्रों के साथ उनके परिजनों की भी सांसे अटकी हुई थी कि बच्चे का कितना पर्सेंट आएगा हालांकि फातिमा ज़हरा ने 94.4% अंक पत्र पाकर मां-बाप और स्कूल का मान बढ़ाया है। इंडिया खबर संवाददाता से बात करते हुए फातिमा ने कहा कि वह इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करेगी और इंजीनियर बनकर वह देश की सेवा करना चाहती है फातिमा का कहना है कि देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दान देंगी। पिता मोहम्मद इरफानुल्लाह खान पर्यावरणविद और पत्रकार है और माता अर्शी शाहीन जूनियर हाईस्कूल विज्ञान अध्यापिका है फातिमा को उनकी माता ही घर पर पढ़ाती है और माता-पिता दोनों का पढ़ाई में भरपूर सहयोग मिलता है यही वजह है कि फातिमा ने आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.4% अंक हासिल किया है और वह आगे की तैयारी में लगी हुई है।