Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा का बैठक सम्पन्न–चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट) – Rapti News Channel

राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा का बैठक सम्पन्न–चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट)

गोरखपुर – केंद्रीय कार्यालय संध्या विहार दवहिया टोला मत्स्येन्द्र नाथ नगर (नौसड़) गोरखपुर में राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा के तत्वावधान में बैठक श्रद्धेय चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट)राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तथा संचालन डॉ.बुद्धि सागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव (संगठन)राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा ने की। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने महासभा को आगे बढा़ने के लिए अपना विचार विमर्श किया ।जय भीम जन जागरण व जय भीम स्कूल चलाने के लिए का प्रस्ताव पारित हुआ। और 133 वां बोधिसत्व बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर जयंती पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल 2024 को बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर चौराहा गोरखपुर में आयोजित किया जायेगा जिसके परिप्रेक्ष्य में सहयोग राशि और परचा का वितरण किया जा रहा है।पदाधिकारी साथियों को रसीद से और स्वयं सहयोग करना है तथा महासभा के सांगठनिक रिपोर्ट पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ महासभा का विस्तार किया जायेगा। वर्ष-2023-24 का आय व्यय पर चर्चा हुआ आय 20% है बहुत ही कम है पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण इस पर विशेष सदस्यता अभियान चलाकर आय की बढ़ोतरी करें। संविधान अनुसार महासभा को अपनी आय का हिस्सा दान करें।महासभा का व्यय 70% है। स्टेशनरी पर व्यय अधिक है।और गांव कमेटी से लेकर समस्त स्टेट कमेटी का गठन पर जोर देने की आवश्यकता है। प्रत्येक कमेटी का गठन करके उसकी एक प्रतिलिपि केंद्रीय कार्यालय को प्रेषित करें।और अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा का संविधान आप सभी साथी गण अवश्य पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *