Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /home/u974761348/domains/raptinewstoday.in/public_html/wp-config.php on line 98
बिहार पुलिस के जवान को गोलियों से छलनी,अपहरण , – Rapti News Channel

बिहार पुलिस के जवान को गोलियों से छलनी,अपहरण ,

मुजफ्फरपुर में छात्र का अपहरण, घटना सीसीटीवी में कैद

डॉ शशि कांत सुमन
मुजफ्फरपुर। बिहार में हत्या, अपहरण, रंगदारी जैसी घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल ही वैशाली जिले में बैंक लुटेरों ने जहां बिहार पुलिस के जवान को गोलियों से छलनी कर दिया, वही बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 के स्कूली छात्र का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। अपहरण हुए छात्र का 20 घंटे बाद भी बिहार पुलिसब पता नहीं लगा पाई। अपहृत छात्र तीसरी क्लास पढ़ता है। विद्यालय छुट्टी होने के बाद विद्यालय वाहन सोमवार के शाम 3 बजे घर के पास ही उतार दिया। घात लगाए अपराधियों ने छात्र का अपहरण करते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गया। अभी तक अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग नहीं की है। अपरहण की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी सहित पुलिसबलों ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए छात्र की सकुशल बरामदगी में जुट गई है।
मुजफ्फरपुर के अहियापुर के रसूलपुर में सोमवार की शाम में 10 साल का श्लोक स्कूल वैन से नीचे उतरा। तभी बाइक पर सवार दो अपराधी ने छात्र अगवा कर लिया । अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बेटे के अगवा होने के बाद पप्पू सिंह ने बताया कि फिरौती के लिए रात तक कोई कॉल नहीं आई है। बच्चे के अपहरण से पूरे परिवार में आशंका बनी हुई है कि कहीं उनके लाडले के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।

मामले में एसएसपी राकेश कुमार खुद ऐक्टिव हो गए हैं। उन्होंने मौका ए वारदात का मुआयना किया। एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने कहा कि 10 साल के छात्र के अपहरण की शिकायत थाने में दी गई है। पुलिस बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *