गोरखपुर —-गोरखपुर के रहने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एमबीए डिग्री लेकर अर्थी पर बैठ धरना प्रदर्शन व अपना ऑफिस श्मशान पर बनाते है व पर्चा दाखिल भी अर्थी पर बैठ कर करने वाले चर्चित नेता अब भन्ते बन गए है बुद्ध के रास्ते पर चल कर सबको बुद्ध के रास्ते पर चलने का मार्ग बता रहे है जो मोदी, योगी, राजनाथ ,अखिलेश जैसे बड़े नेताओं खिलाफ चुनाव भी लड़े चुके है । अर्थी बाबा एमबीए (भन्ते) छठवें चरण में जन्तर मंतर पर धरना से कहा कि आशा व आंगनवाड़ी कार्यक्रति को कांग्रेस ने बिन वेतन समाज सेवी के रूप में भर्ती कर महिलाओं के साथ धोखा हुआ है इस भर्ती को मोदी जी सरकारी करके परमानेंट कर दे और ओबीसी एससी की महिलाओं की सारी शिक्षा व सेनेटरी पैड मुफ्त दिया जाय और व्यपारियों पर जीएसटी अधिकारियों द्वारा शोषण बन्द हो और जीएसटी अधिकारियों व विधुत , पीडब्ल्यूडी ,विकास प्राधिकरण, जल-नगर निगम विभाग के इंजीनियरों की संपत्ति की जांच हो , लोकसभा के सामने बाबा साहब की प्रतिमा लगाया जाय और मुंबई में बाबा साहब की समाधि बहुत छोटी सिर्फ कट्टे की जमीन पर बनी समाधि को 5 एकड़ में बनाई जाय ।अधिवक्ता सुरक्षा बिल पास हो व अधिवक्ता को आयुष्मान कार्ड की मेडिकल सुविधा व पेंशन दिया जाय।
आशा व आंगनवाड़ी को कांग्रेस ने बिन वेतन समाज सेवी के रूप में भर्ती कर महिलाओं के साथ धोखा -अर्थी बाबा
