Lनगर में भागवत कथा का आज अंतिम दिन था ,जिसमे राधे कृष्ण और साईं बाबा की झांकी निकाली गई कथा के उपरांत नगर के लोगो ने पुष्प की होली भी खेली , बृंदावन से आए कथा वाचक श्री श्याम उपाध्याय जी महाराज ने नगर के लोगो को कथा का रसपान कराया । जिसमे शिरडी से आए शुखलाल जी महाराज (साईं बाबा),रामकोला नगर के साईं मंदिर के संस्थापक घनश्याम जायसवाल,आनंद वर्मा, डा० आशीष चौधरी,मुरारी रौनियार,राजन पाण्डेय विक्की जायसवाल,प्रमोद मिश्रा आदि नगर के भक्तगण उपस्थित रहे।
साईं बाबा का मनाया गया 105वा समाधि दिवस रामकोला
