मकान मालिक की संदीघ्य स्थिति में मौत,किराएदार पर हत्या काआरोप
शहाबुद्दीनअहमद/बेतिया l —– एक मकान मालिक और किराएदार के बीच हुए विवाद में मकान मालिक की संदिग्ध की स्थिति में मौत हुई है lघटना बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट चौक की बताई गई हैl घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, थानाअध्यक्ष मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक…