Please Enter Your Email ID
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर।मुंगेर जिले के वासुदेवपुर ओपी थाना पुलिस ने दो हथियार तस्कर को भारी मात्रा अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए एसपी जे जगुनाथ जला रेड्डी ने बताया कि वासुदेवपुर ओपी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि आजाद नगर एमडब्लू हाई स्कूल के पास दो हथियार तस्कर द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आसूचना ईकाई मुंगेर एवं वासुदेवपुर ओपी थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पहुंचकर छापेमारी कर दो हथियार तस्कर सुजावलपुर निवासी मो सगीर अहमद, चकासिम निवासी मो इरशाद को 6 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 6 बैरल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।