Please Enter Your Email ID
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। सोमवार को क्षेत्रीय स्तर पर मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर में पुलिस अधीक्षक जे जगुनाथ जला रेड्डी ने दीप प्रज्वलित कर वीआईपी सुरक्षा हेतु गठित सेक्युरिटी पुल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के साथ साथ चालक सिपाहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 4 दिसंबर से 17 दिसंबर चलेगा। इस प्रशिक्षण में एसएसजी ट्रेनिंग सेंटर पटना में टीओटी प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के जिला के सेक्युरिटी पुल में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में वीआईपी सुरक्षा परिचय, इतिहास, समिति बीरबल नाथ, एसआरसी जस्टिस वर्मा, वर्गीकृत संरक्षित सुरक्षा का परिचय और बुनियादी सिद्धान्त, सुरक्षा कर्मियों का ड्यूटी अनुशासन, हथियार प्रशिक्षण 9 एमएम पिस्टल, एमपी 5, सामान्य डेटा, असेम्बल करना, स्थल भर्मण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न पहलुओं पर गहनता पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा।