मकान मालिक की संदीघ्य स्थिति में मौत,किराएदार पर हत्या काआरोप

Please Enter Your Email ID

शहाबुद्दीनअहमद/बेतिया l —– एक मकान मालिक और किराएदार के बीच हुए विवाद में मकान मालिक की संदिग्ध की स्थिति में मौत हुई है lघटना बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट चौक की बताई गई हैl घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, थानाअध्यक्ष मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के हाटसरैया गांव निवासी जवाहर शाह के 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार गुप्ता के रूप में की गई है,उन्होंने आगे बताया कि सुनील का एक घर बेतिया नगर के संतघाट चौक पर भी है,जहां उसका संदिग्ध स्थिति में मृत पाया गया है l मौके पर पहुंचे सदर एसडी पीओ 2, रजनीकांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि युवक की संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने शव बरामद की है, उसकी मौत के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है, परिजन किराएदार पर हत्या काआरोप लगा रहे हैं, मामले में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही हैl घटना स्थल पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है,युवक की मौत कैसे हुई,उसकी जांच की जा रहा है l मृतक के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि संत घाट स्थित उसके घर में एक किराएदार रहते थे,दोपहर किसी बात को लेकर सुनील और किराएदार के बीच कहासूनी,नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद किराएदार मकान छोड़कर कहीं दूसरे जगह चला गया,परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि किरायादार ने ही सुनील की हत्या की है ,बताया जा रहा है कि सुनील फ्रिज,कूलर,एसी रिपेयरिंग का काम करता था,पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुट गई l

Follow Us:

Join Us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× How can I help you?