Please Enter Your Email ID
शहाबुद्दीन अहमद/बेतिया l— आवासीय विद्यालय में साथ में ही शिक्षण करने वाली शिक्षिका को शादी का झांसा देखकर,,शिक्षक ने यौन शोषण किया,गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया, अब शादी से इनकार करने पर शिक्षिका ने महिला थाने में प्रार्थमिकी दर्ज कराई है l इस संबंध में एसडीपीओ,विवेक दीप ने संवाददाता को बताया किआरोपी शिक्षक संदीप यादव की गिरफ्तारी,प्लस टू राष्ट्रीयअनुसूचित जाति/ जनजाति बालक उच्च विद्यालय चौतरवा से की गई है,शिक्षिका ने उसके खिलाफ यौनशोषण,गर्भपात कराने, मारपीट करने,दहेज मांगने, वीडियो प्रसारित करने,धमकी देने आदि काआरोप लगाया है, पुलिस ने जीएमसीएच में शिक्षाका,शिक्षक दोनों का मेडिकल जांच कराई,पूछताछ के बाद शिक्षक को जेल भेज दिया गया है lसंवाददाता को पता चला है कि शिक्षक, शिक्षिका दोनों एक ही आवासीय विद्यालय में कार्यरत थे l दर्ज प्राथमिकी में सारण जिला निवासी,शिक्षिका ने बताया कि पहले वह दोनों एक ही विद्यालय में एक साथ काम करने के वजह से संदीप यादव अक्सर उनके आवास पर जाकर बातचीत किया करता था,इसी बीच विश्वास में लेकर शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बना लिया, सात माह तक यौन शोषण किया,इसी बीच शिक्षिका गर्भवती हो गई,शादी का दबाव बनाने लगी,तब तक मारपीट करने लगा,शादी से इनकार कर दिया l शिक्षिका ने इसकी शिकायत महिला विकास मंच मधुबनी से की,12 मार्च को शिक्षिका ने बॉन्ड बनाकर अप्रैल में शादी करने का आश्वासन दिया,जब शिक्षिका के पिता होली के समय शादी संबंधित बातचीत करने शिक्षक के पास गए तो उसने 40 लख रुपए दहेज मांगा, शिक्षिका के पिता से भी गाली गलौज की, इसके बाद दोबारा बॉन्ड बनाकर शादी करने का वादा किया,इसी बीच ओवर डोज दवा देकर गर्भपात करा दिया,दूसरे दिन गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया शिक्षिका ने पुलिस से बताया के संदीप यादव ने उसका आपत्तिजनक वीडियो अपने पास रखकर इसे प्रसारित कर देने का धमकी देता रहा,इसी बीच पुलिस ने बताया कि पहले दोनों एक ही विद्यालय में पदस्थापित थे,लेकिन पीड़िता ने पूर्व में विभागीय शिकायत की थी,जिस पर आरोपीय शिक्षक को करीब दो माह पहले चौतरवा विद्यालय में भेज दिया गया l
Follow Us:
- https://youtube.com/@raptinews9881?si=pspVseyTxNxysQmc
- https://www.facebook.com/profile.php?id=100073547180505&mibextid=ZbWKwL
Join Us:
अच्छा समाचार