Please Enter Your Email ID
गोरखपुर इस्लामी साल के मोहर्रम की दसवीं आशूरा के दिन खूनीपुर चौक पर अनवार हुसैन वेलफेयर सोसायटी के सदर अशफाक हुसैन मेकरानी ने इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन सैय्यद अदनान फर्रुख अली शाह मिया साहब के बेटे सैय्यद अयान अली शाह का इस्तकबाल खैरमकदम किया मेकरानी ने कहा की खूनीपुर चौक पर स्वागत मंच के माध्यम से स्टेट के जुलूस के साथ साथ सहर से निकले सभी जुलूस के मोतवल्ली हजरात का इस्तकबाल स्वागत करते हुए इस्लामी साल की मुबारकबाद पेश किया गया और मंच से अमनो अमान भाईचारा कायम रखते हुए जुलूस ए मुहर्रम मनाने की अपील की गई।
इस मौके पर ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद रजा लड्डन खान, मेराज हुसैन, नबी हुसैन, मोहम्मद मुक्ताद्दिर,मोहम्मद आकिब, शादान हुसैन, अशहर हुसैन, आदि मौजूद रहे।
Follow Us:
- https://youtube.com/@raptinews9881?si=pspVseyTxNxysQmc
- https://www.facebook.com/profile.php?id=100073547180505&mibextid=ZbWKwL
Join Us: