Please Enter Your Email ID
वाराणसी, उत्तर प्रदेश।
साउथ एशियन थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप मे भारतीय टीम मे शामिल वाराणसी के पदक विजेता खिलड़ियो एवं कोच को जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने सम्मानित किया तथा पदक जीतने पर बधाई दी, विजयी खिलाड़ियों ने अपने कोच ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन एवं थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम है, ओम गुप्ता गोल्ड मेडल, लबीब खान गोल्ड मेडल, अथर्व अग्रवाल सिल्वर मेडल
विजयी खिलाड़ियों को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी चैंपियनशिप मे अच्छा प्रदर्शन कर जिले और देश का नाम रौशन करने की शुभकामना दी ।