उचित काउंसलिंग के माध्यम से 03 परिवारो में पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ से पटरी पर लाया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा प्रार्थीनी 1. गौरी चौधरी पत्नी चंद्रकेश चौधरी 2. सोनकर पत्नी राकेश सोनकर 3. रोमा प्रजापति पत्नी वेद प्रकाश के प्रकरण पर लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच जो भी मनमुटाव हुआ था, पति व पत्नी को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया है । ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दुसरे के साथ रहने को राजी हो गये । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे । इस प्रकरण में श्री वशिष्ट राय, डॉ. विकास रंजन त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, श्वेता जॉनसन, श्री अवनीश चौधरी, श्री शिव प्रसाद शुक्ला व परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमारी राय, हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान, हेड कांस्टेबल अनिता पांडेय, आरक्षी रेनू उपाध्याय, आरक्षी ऋतु, आरक्षी शिखा श्री, आरक्षी अनिता यादव की भूमिका सराहनीय रही । परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना  करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks