शेख अब्दुल कादिर जिलानी की सीरत को अपनी अमली जिंदगी में उतारना चाहिए – मौलाना मोहम्मद असलम

11वीं शरीफ के अवसर पर मिलाद एवं फल वितरण का हुआ आयोजन।

इरफानुल्लाह खान

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के जानिब से 11वीं शरीफ के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी साहब के आवास पर मिलाद का प्रोग्राम रखा गया, जिसमें नात शरीफ और सभी उलमाइकराम ने अपने-अपने अकीदतों का नजराना पेश किया उसके बाद कुल शरीफ का भी अहतमाम किया गया। मौलाना मोहम्मद असलम साहब ने शेख अब्दुल कादिर जिलानी की जीवनी विस्तार से बताई। अन्त में मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए खुसूसी दुआएं की गई।
अगले दिन चादर पेशी की रसम अदा की गई, रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट और फैजाने अहलेबैत के जानिब से बच्चों, गरीबों और मिस्किनों में फल वितरित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. एहसान अहमद, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी, मकसूद अली, शफीक अहमद, वसी अहमद, राजा शेख आदि लोगों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks