Please Enter Your Email ID
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुंगेर-मिर्जाचैकी फोरलेन परियोजना का आज जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में कृत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सदर मुंगेर अंचल के नौवागढ़ी, जानकीनगर तथा मिल्कीचक मौजा एवं जमालपुर अंचल के पाटम, रामपुर, चन्दनपुरा, मुस्तफापुर तथा सिराजाबाद इंलिश मौजा के लिए एन.एच.ए.आई. के द्वारा संशोधित दर पर मुआवजा भुगतान की स्वीकृति दी गयी है एवं हितबद्ध रैयतों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए भूमि से संबंधित आवश्यक कागजातों यथा 1. केबाला/खतियान, 2 वंशावली/पारिवारिक सूची, 3 अद्यतन लगान रसीद, 4. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (एल०पी०सी०) एवं 5 बैंक खाता/पासबुक, 6. आधार कार्ड, 7 बंध पत्र तथा 8. शपथ पत्र के साथ जिला भू-अर्जन कार्यालय, मुंगेर में उपस्थित होने हेतु संशोधित नोटिस निर्गत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन रैयतों के पास उनकी भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, उनका कागजात तैयार करने हेतु विशेष कैम्प लगाया जा रहा है जहाँ ये अपने संबंधित अंचल अधिकारी से कागजात तैयार करवा सकते है। इसके लिए दिनांक 05.11.2023 से 12.11.2023 तक सदर मुंगेर अंचल के हितबद्ध रैयतों हेतु पंचायत भवन जानकीनगर तथा जमालपुर अंचल के हितबद्ध रैयतों हेतु पंचायत कार्यालय उनमनी पाटम में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
सभी संबंधित से अनुरोध है कि हितबद्ध रैयत की सुविधा के लिए लगाए जा रहे विशेष कैम्प में वे अपना आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाकर इसे यथाशीघ्र जिला भू-अर्जन कार्यालय, मुंगेर में जमा कर मुआवजा प्राप्त कर लें तथा मुंगेर-मिर्जाचैकी फोरलेन परियोजना जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।