जलसे में पहुंचें अकीदतमंद, दिखाई एकजुटता।

मुफ्ती गुफरान मिस्बाही को काजी-ए-शरीयत बनाया।

जयपुर, राजस्थान।

घाटगेट स्थित मोमिनान मस्जिद में इफ्तेताही जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया और इत्तेहाद दिखाया। इस दौरान विभिन्न इस्लामी विद्वानों एवं स्कॉलर्स ने दीन व शरियत के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया।
नवाब के चौराहे पर ईदारा ए शरिया पटना बिहार की शाखा जयपुर में कायम हुई। मुफ्ती गुफरान मिस्बाही को काजी ए शरीयत बनाया गया। इजलास की सरपरस्ती मुफ्ती अब्दुल सत्तार साहब ने की। मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी, हाजी हसीन अहमद, हाजी अब्दुल हामिद बैग, शेख नासिरुद्दीन, मोहम्मद अब्दुल मन्नान कलीमी, मुफ्ती डॉ. अमजद अमजदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Translate »
Enable Notifications OK No thanks