Please Enter Your Email ID
प्राणि उद्यान में आयोजित हुआ वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह।
प्रखर अग्रवाल –एक सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी सभी प्रतिभागियों को माननीय सांसद गोरखपुर श्री रवि किशन शुक्ल, ग्रामीण विधयाक श्री बिपिन सिंह, श्री प्रदीप शुक्ला ने पुरस्कार एवं प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सप्ताह भर चले कार्यक्रम में लगभग 700 छात्र एवं छात्राओं ने 13 प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया।
विजय प्रतिभागियों का चयन शहर के जाने-माने विषय विशेषज्ञों द्वारा कराया गया था।
सांसद गोरखपुर ने सभी वन्य प्राणियों में महत्व को बताते हुए उनके संरक्षण का कार्य करने का अनुरोध किया। वन्य प्राणियों के संरक्षण और बच्चों के अंदर वन्य प्राणियों के प्रति लगाव पैदा करने के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना किया। उन्होंने प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह की तारीफ करते हुए उनके कार्यों की सराहना किया। उन्होंने एक गैंडा गोद भी लिया।
ग्रामीण विधायक विपिन सिंह एवं सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला के द्वारा भी एक-एक वन्य जीव को गोद लिया गया।
प्राणी उद्यान समिति के सदस्य विक्रम चौधरी ने प्राणी उद्यान के उपलब्धियां को गिनाते हुए प्राणी उद्यान में आने वाली समस्याओं से सांसद रवि किशन को रूबरू कराते हुए उनके समक्ष प्राणी उद्यान के उत्थान हेतु मांगों को रखा , जिस पर सांसद रवि किशन के द्वारा सहमति भी दी गई। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने प्राणी उद्यान को गोरखपुर की जनता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक अद्भुत भेंट बताते हुए कहा, कि लोगों को यहां आकर वन्य जीवों को देखने के साथ-साथ उनके बारे में जानने का मौका मिल रहा है यह बहुत ही बड़ी सौगात है। एक मिनट ब्लॉग में श्वेता राय, मूर्ति कला में निखिल कुमार रैना, पेंटेड रंगोली में निधि पासवान, स्केचिंग में आदित्य साहनी और ग्रेसी सिंह पेंटिंग में अभिनव कुमार और निकिता यादव टी-शर्ट पेंटिंग में निकिता यादव रंगोली में साक्षी पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ योगेश प्रताप सिंह के द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।