Please Enter Your Email ID
शहाबुद्दीनअहमद/बेतिया l बिहार राज्य आशा संघ की जिला इकाई ने स्थानीय बलिराम भवन में बेनु देवी के अध्यक्षता में,अपने बकाया मानदेय के भुगतान संबंधी अपनी मांगों को लेकर,धरना प्रदर्शन करने,घेरा डालो,डेरा डालो से संबंधित बैठक की गई इस संबंध में अध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि प्रोत्साहन फरवरी माह के प्रोत्साहन राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है मार्च माह के भुगतान में बड़े पैमाने पर कटौती कर लेने की बात कही गई है,2019-20 में आशा को देय राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से आशा को दी जाने वाली राशि का भी भुगतान,बहुत आशा को नहीं मिला है l संबंधित विभाग के सभीअधिकारियों की मनमानी, उदासीनता के कारण इन लोगों का भुगतान में देरी हो रही है, जिससे आशा संघ में असंतोष व्याप्त है,आगामी 23 जुलाई को बिहार विधानसभा के समक्षअपने विभिन्न मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है,इसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के सामनेआशा संघ,घेरा डालो डेरा डालो,प्रदर्शन करने जा रही है l बैठक को सरोज देवी, रंजना देवी,सुनीता,पूनम अनीता,जयबुन निशा,रीना, उर्मिला,पुष्पा,आशा वी, मुनिता,मंजू,आशाकुमारी, सरिता,बसंती,गिरजा,सरोज, इत्यादि ने अपना-अपना विचार प्रकट किया l
Follow Us:
- https://youtube.com/@raptinews9881?si=pspVseyTxNxysQmc
- https://www.facebook.com/profile.php?id=100073547180505&mibextid=ZbWKwL
Join Us: